राज्यसभा सांसद विवेक तनखा का सागर प्रवास के दौरान डॉ संदीप सबलोक ने आत्मीय स्वागत किया
सागर जिला ब्यूरो सतीष सेन
सागर / राज्यसभा सांसद और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तनखा के सागर आगमन पर डॉ संदीप सबलोक ने अपने साथियों सहित पहुंचकर उनका आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न राजनीतिक पहलुओं और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की।
राज्यसभा सांसद विवेक तनखा नरसिंहपुर में स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए यहां से निकले थे। सांसद विवेक तनखा के यहां पहुंचने पर डॉ संदीप सबलोक ने स्थानीय बमोरी चौराहा पर उनका आत्मीय स्वागत किया और जिले के राजनीतिक पहलुओं समेत विभिन्न संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा कर उनका मार्गदर्शन लिया। सांसद श्री विवेक तनखा के यहां पहुंचने पर मंडलम अध्यक्ष सुनील पावा, पार्षद ताहिर खान, कल्लू पटेल आदि ने भी उपस्थित होकर उनका आत्मीय स्वागत किया।