साप्ताहिक हाट बाजार मुख्यमंत्री हाट बाजार के चबूतरो पर किया अतिक्रमण

साप्ताहिक हाट बाजार मुख्यमंत्री हाट बाजार के चबूतरो पर किया अतिक्रमण

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री हाट बाजार के चबूतरा बेचने का सरपंच सचिव पर लगाया आरोप

सागर जिला ब्यूरो सतीष सेन
सागर एमपी/ गौरझामर सागर जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत गौरझामर में इस समय अतिक्रमण करने की होड़ सी लगी हुई है। आलम यह है कि साप्ताहित हाट बाजार के चबूतरो पर दबंगों द्वारा अतिक्रमण किया जा चुका है इसके चलते ग्रामीणों सहित साप्ताहिक हाट बाजार में आने वाले ग्राहकों और व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसमें दिलचस्प बात यह है कि शिकायत के बावजूद प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बस स्टैंड के पास फूलबाग परिषद में मुख्यमंत्री हाट बाजार का निर्माण 8 से 10 साल पहले किया गया था जो हॉट बाजार में दुकानदारों को बैठने के लिए चबूतरा का भी निर्माण किया गया था जो बरसात के समय में दुकानदार अपनी अपनी सब्जी दुकान लेकर कीचड़ में बैठते थे चबूतरो का निर्माण होने के बाद सभी दुकानदार बरसात के समय में अपनी अपनी दुकान इन चबूतरा पर बैठकर सब्जी बेचने थे मगर सरपंच सचिव की मिलीभगत से एक-एक कर इन चबूतरो को बेच दिया गया और दबंगों द्वारा चबूतरे पर कब्जा कर लिया गया इन चबूतरा पर स्थाई दुकान बनाई जा रही है साप्ताहिक हाट बाजार मैं आसपास गांव से आते दुकानदारों के लिए असुविधा होगी हाट बाजार में बाहर से दुकानदारों के लिए बाजार मे जगह नहीं मिले से धीरे धीरे बाजार बंद हो जाएगा वही गांव के ग्रामीणों का कहना है कि जब शासन ने दुकानदारों के लिए मुख्यमंत्री हाट बाजार बनाया है और उसमें चबूतरा भी बनाए गए हैं जिसमें सभी दुकानदार साप्ताहिक बाजार में अपनी अपनी दुकान लगा सके मगर ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव द्वारा मुख्यमंत्री हाट बाजार के चबूतरा को बेच दिया गया है कलेक्टर महोदय जिला सीईओ महोदय जी को गौरझामर पंचायत के हाट बाजार की जांच की जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए

बाजार ठेकेदार पूरन पटेल का कहना है कि सरपंच सचिव की मिलीभगत से हाट बाजार के चबूतरो को एक-एक कर बेचे जा रहे है आसपास गांव के दुकानदार बुधवार को साप्ताहिक बाजार में अपनी अपनी दुकान लेकर आते बरसात के समय दुकानदार चबूतरा पर दुकान लगाते हैं चबूतरो पर कब्जा होने से
बरसात के समय में सब्जी दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा

ग्राम पंचायत के पंचसदस्य ने बताया है कि पंचायत में बैठक के दौरान कोई प्रस्ताव नहीं रखा गया की मुख्यमंत्री हाट बाजार के चबूतरो बेचा जाए ए शासन के विरुद्ध कार्य किया जा रहा है जिला पंचायत सीईओ को जांच करनी चाहिए शासन के विरुद्ध कार्य कर रहे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए

इनका कहना है

निर्माण कहीं पर नहीं हो रहा है पंचायत का सामान रखने के लिए बनाय गया है

ग्राम पंचायत सरपंच बबीता विश्वकर्मा

इनका कहना है
इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है मुझे तो अभी चार्ज मिला है सोमवार को पंचायत में जाकर देखेंगे चबूतरो पर किसने कब्जा किया है

ग्राम पंचायत रोजगार सचिव गीता बिल्थरे

इनका कहना है
मुझे संबंध में जानकारी नहीं है आपके द्वारा मुझे जानकारी प्राप्त हुई है मुख्यमंत्री हाट बाजार के चबूतरो पर कब्जा कर दुकानों का निर्माण किया गया है तो इसकी जांच करवाई जाएगी

देवेंद्र राजपूत जिला पंचायत उपाध्यक्ष

इनका कहना है
हमें अगर मुख्यमंत्री हाट बाजार के चबूतरो के संबंध में कोई शिकायत मिलती है तो जांच करवाई जाएगी

पी, सी, शर्मा जिला पंचायत सीईओ

Author

Next Post

राज्यसभा सांसद विवेक तनखा का सागर प्रवास के दौरान डॉ संदीप सबलोक ने आत्मीय स्वागत किया

Sun Jun 30 , 2024
Post Views: 110 राज्यसभा सांसद विवेक तनखा का सागर प्रवास के दौरान डॉ संदीप सबलोक ने आत्मीय स्वागत किया सागर जिला ब्यूरो सतीष सेनसागर / राज्यसभा सांसद और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तनखा के सागर आगमन पर डॉ संदीप सबलोक ने अपने साथियों सहित पहुंचकर उनका आत्मीय स्वागत […]

You May Like

error: Content is protected !!