विद्युत विभाग के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आर डी एस एस योजना के तहत् 144 करोड़ की राशि का नहीं उपयोग उदयपुरा पूर्व विधायक देवेंद्र पटेल ने लिखा पत्र

विद्युत विभाग के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आर डी एस एस योजना के तहत् 144 करोड़ की राशि का नहीं उपयोग
बरेली–उदयपुरा विधान सभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षैत्रो में विद्युत विभाग के द्वारा नये खंबे विधुत लाईन व अन्य उपयोगी कार्यों को पूरा करने के लिये आर डी एस एस योजना के अन्तर्गत 144करोड़ की राशि शासन द्वारा स्वीकृत की गयी थी उदयपुरा विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक देवेन्द्र सिंह पटेल ने विधुत विभाग के मुख्य महाप्रबंधक एवं प्रवन्धक का इस ओर ध्यान आकर्षित कराने पत्र के माध्यम से लिखा है कि प्रत्येक गांव में क्षतिग्रस्त खम्भे,केवल बदलना है एवं लोग के अनुसार ट्रांसफार्मर रखें जाना थे।एवं जहां विधुत लाईन नहीं है वहां इसकी व्यवस्था की जाना थी पर इस राशि का उपयोग उपरोक्त कार्यों में नहीं हुआ है यह भी लिखा है आवश्यक कार्रवाई कर अवगत कराया जावे।
बरेली–संवाददाता यशवन्त सराठे–बरेली–जि रायसेन

Author

Next Post

मध्य प्रदेश में दलितों के साथ हो रहा है भेदभाव - लक्ष्मीकांत राज

Sun Jun 30 , 2024
Post Views: 580 मध्य प्रदेश में दलितों के साथ हो रहा है भेदभाव – लक्ष्मीकांत राज सागर जिला ब्यूरो सतीष सेनसागर/आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी एवं सागर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रहे लक्ष्मीकांत राज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की। ताजा मामला मध्य प्रदेश शासन के […]

You May Like

error: Content is protected !!