महिला के साथ छेड़छाड़ कर मारपीट करने वाले आरोपी को 1 वर्ष का सश्रम कारावास व कुल 3000 रु. अर्थदंड

महिला के साथ छेड़छाड़ कर मारपीट करने वाले आरोपी को 1 वर्ष का सश्रम कारावास व कुल 3000 रु. अर्थदंड

माननीय न्यायालय श्रीमती शर्मीला बिलवार JMFC बरेली द्वारा आरोपी केशव पिता भगवत प्रसाद सोनी, उम्र 45 वर्ष निवासी अलीगंज थाना बरेली को महिला के साथ छेड़छाड़ कर मारपीट करने सम्बन्धी प्रकरण में साक्ष्य के आधार पर 01 वर्ष का सश्रम कारावास व कुल 3000 रु. अर्थदंड से दण्डित किया I

प्रकरण संक्षेप में इस प्रकार है कि फरियादी द्वारा थाना बरेली में इस आशय की रिपोर्ट लेखबद्ध कराई गई कि – “मैं ग्राम अलीगंज में मेरी छोटी लड़की के सांथ रहती हूं। मेरे पति की मृत्यु 06 साल पहले बीमारी से हो गई। आज दिनांक 28.05.22 के दिन करीब 02:00 बजे मैं आंगन में बाथरुम करने आई थी तभी केशव सोनी आया और उसने बुरी नियत से मेरा सीधा हांथ पकड़ लिया। बोला कि बहुत दिन से देख रहा हूं तू पकड़ाई नहीं आती। तो मैने उसका हांथ छुड़ाकर चिल्लाया और अंदर भागने लगी तो केशव ने मां बहन की गाली दिया और पास में पड़ी लाठी उठाकर मुझे मार दिया जो मेरे सिर में चोट लगकर खून निकला आवाज सुनकर मेरी लड़की और पड़ोसी ने आकर बीच बचाव किया । केशव जाते जाते कह रहा था कि आज तो तू बच गई अगली बार मेरी बात नहीं मानी तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा। रिपोर्ट करती हूँ कार्यवाही की जाये।“
उक्त रिपोर्ट पर थाना बरेली द्वारा अपराध क्र. 227/2022 धारा 354, 294, 323, 506 भा.द.वि. कायम कर अनुसन्धान उपरांत अभियोगपत्र मान. न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया I उक्त प्रकरण में शासन की ओर से ADPO श्री सुनील कुमार नागा द्वारा पैरवी की गईI

मान.न्याया. द्वारा आरोपी केशव सोनी को दोषसिद्ध पाते हुए धारा 354 भा.द.वि. में 1वर्ष का सश्रम कारावास व 1000 रु. अर्थदंड तथा धारा 323 (दो-काउंट)भा.द.वि. में 6 माह का सश्रम कारावास व 1000-1000 रु. अर्थदंड से दण्डित

Author

Next Post

बेरोज़गारी जैसे बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है भाजपा सरकार : कमलनाथ

Sat Jun 29 , 2024
Post Views: 536 पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का बयानबेरोज़गारी जैसे बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है भाजपा सरकार : कमलनाथभोपाल 29 जून 2024भारतीय जनता पार्टी असली मुद्दों से भटकाने वाली राजनीति करती है। इस समय देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती बेरोजगारी है। प्रधानमंत्री ने हर साल 2 करोड़ […]

You May Like

error: Content is protected !!