बिहार : 10 दिनों के भीतर चौथा पुल गिरा, पुल के खंभों में से एक तेज धारा का सामना नहीं कर सका

बिहार : 10 दिनों के भीतर चौथा पुल गिरा, पुल के खंभों में से एक तेज धारा का सामना नहीं कर सका

पटना : बिहार में पुलों के गिरने का सिलसिला थम नहीं रहा है सिवान अररिया के बाद मोतिहारी जिले के बाद अब एक और पुल मड़ीया में धराशाई हो गया हैं।
बता दें कि बिहार में मात्र 10 दिन में पुल ढ़हने की अपनी तरह की चौथी घटना हैं। विस्तृत जानकारी अनुसार बृहस्पतिवार को किशनगंज जिले के मड़ीया में एक पुल बैठ गया।

विदित हो कि बिहार में मानसून प्रारंभ होते ही पुल टूटने का सिलसिला 18 जून को शुरू हुआ था। अररिया जिले सिकटी प्रखंड में बकरा नदी पर बना पुल उद्घाटन से पहले ही पुल ध्वस्त हो गया था। 182 मीटर का पुल कुल तीन हिस्सों में बना था, जिसकी लागत करीब 12 करोड़ रुपये थी जो कि ध्वस्त हो गया था।
यह पुल किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत बांसबाड़ी गांव के पास श्रवण चौक पर स्थित है। इसके टूटने की वजह से दर्जनों गांवों के 40,000 लोग का संपर्क टूट गया है। साल 2011 में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ₹25 लाख की लागत से बनाया गया 70 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा पुल लगातार बारिश के कारण सूखे तिनके की तरह टूट गया। हालांकि, इस हादसे में किसी के भी घायल होने के जानकारी नहीं है। वहीं प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर पुल के दोनों ओर बेरिकेड्स लगाकर आवाजाही रोक दिया है।

किशनगंज के जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने कहा कि बहादुरगंज प्रखंड में स्थित यह पुल कनकई नदी को महानंदा से जोड़ने वाली एक छोटी सहायक नदी मड़िया पर बनाया गया था। नेपाल में जलग्रहण क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण जल स्तर अचानक बढ़ गया है। पुल के खंभों में से एक तेज धारा का सामना नहीं कर सका।

सर्कल अधिकारी (CO) आशीष कुमार ने कहा, “पुल पर यातायात रोक दिया गया है और गार्ड की नियुक्ति कर दी गई है। पुल पहले से ही क्षतिग्रस्त था और संबंधित विभाग को पहले ही सूचित कर दिया गया था।”

Author

Next Post

तेजी व लापरवाही पूर्वक मोटरसाईकिल चलाकर टक्कर मारकर मृत्यु कारित करने वाले अभियुक्त को एक वर्ष का कारावास

Thu Jun 27 , 2024
Post Views: 381 तेजी व लापरवाही पूर्वक मोटरसाईकिल चलाकर टक्कर मारकर मृत्यु कारित करने वाले अभियुक्त को एक वर्ष का कारावास माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, तहसील उदयपुरा जिला रायसेन म0प्र0 द्वारा निर्णय दिनांक 26/06/24 को नारायण आ0 इमरत मीना उम्र 64 वर्ष, निवासी ग्रा0 भूतीमेटा, थाना सुल्तानपुर,जिला रायसेन […]

You May Like

error: Content is protected !!