पहली बार मतदान कर खुश हुए युवा मतदाता

रायसेन, 7 मई 2024
विदिशा संसदीय क्षेत्र में शामिल रायसेन जिले के विधानसभा क्षेत्र सांची, सिलवानी तथा भोजपुर में मतदान केन्द्रों पर मतदान जारी है। सांची विधानसभा अंतर्गत रायसेन नगर में स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय स्थित मतदान केन्द्र 139 पर नवीन मतदाता नीलेश पाटकर तथा अंकिता पाटकर ने पहली बार मतदान किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में पहली बार सहभागी बनने पर हम बहुत गौरवान्वित है। युवा मतदाताओं ने कहा कि प्रत्येक मतदाता को अपना वोट जरूर डालना चाहिए। यह हमारा अधिकार होने के साथ-साथ लोकतंत्र के प्रति कर्तव्य भी है। हमारे द्वारा किए गए मतदान से ही जनप्रतिनिधि का चुनाव होता है। इसलिए हमें स्वविवेक से बिना किसी दबाव के योग्य उम्मीवादर को वोट देना चाहिए।
