दिनांक 26.06.2024
बलात्कार के 02 प्रकरणो में 02 आरोपीगण को औबेदुल्लागंज पुलिस ने भेजा जेल
- दिनांक 28.02.2024 को फरियादी ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि उसकी नाबालिग बहन को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसला कर भगा ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
- दिनांक 25.06.2024 को पीडिता ने रिपोर्ट किया की आरोपी रामू जाटव द्वारा घर पर सोई हुई स्थिति में फरि. का गलत विडियो बना कर वायरल करने की धमकी देकर फरियादिया के साथ कई बार बलात्कार किया, मना करने पर गाली गलोज कर परिवार को जान से मारने की धमकी दी। कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 376,376(2)(n),294,506 भादवि इजाफा धारा 450 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त दोनों प्रकरणो की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय रायसेन श्री विकास कुमार शाहवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार खरपूसे एवं एसडीओपी औबेदुल्लागंज श्रीमती शीला सुराणा द्वारा एक प्रकरण में अपहृता व अज्ञात आरोपी एवं दुसरे प्रकरण में आरोपी रामू जाटव की टीम बना कर तलाश किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
विवेचना के दौरान तकनीकी साक्ष्यो एवं मुखबिर सूचाना के आधार पर दिनांक 26.06.2024 को अपहृता को दस्तयाब किया गया। अपहृता से पूछताछ कर कथन लेख किये गये जिसने बताया कि आरोपी रामभजन उर्फ राजकुमार आदिवासी पिता उम्र 19 साल निवासी ग्राम सुकालीपुरा थाना मालथोन जिला सागर हाल- राजवास थाना सागर द्वारा बहला फुसला भगाकर ले जाना एवं उसके साथ जबरजस्ती शादी कर गलत संबंध बनाना बताया। जिसके आधार पर प्रकरण में धारा 366,376 (2) एन भादवि 5 (एल) / 6 पाक्सो एक्ट का ईजाफा किया गया। आरोपी रामभजन उर्फ राजकुमार आदिवासी पिता उम्र 19 साल निवासी ग्राम सुकालीपुरा थाना मालथोन जिला सागर हाल- राजवास थाना सागर को गिरफ्तार कर दिनांक 26.06.2024 किया गया एवं दुसरे प्रकरण में पीड़िता के के आरोपी रामू जाटव पुलिस ने हिकमत अमली व मुखबिर सूचनातंत्र से आरोपी को गिरफ्तार किया गया , बाद दोनों आरोपीगणों को माननीय न्यायालय गौहरगंज के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक भरत प्रताप सिंह, उनि गीता चौधरी (महिला थाना रायसेन), प्रआर. प्रशांत लौवंशी, प्रआर. सुनील पठारिया, प्रआर. राजेश देशमुख, प्रआर धनराज यादव, प्रआर. माखन उइके, आर. सौरभ दौहरे, महिला आर. बिंदु, पिंकी शर्मा, उर्मिला, सउनि सुरेद्र सिंह (टीम सायबर सेल रायसेन ) की महत्वपूर्ण भूमिका रही