महिला का आतंक दो युवकों को तलवार मार कर किया घायल


होशंगाबाद नर्मदापुरम

बुधनी

दिनांक 23 जून की रात 9:00 बजे के लगभग नगर के गडरिया नाला क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर तलवार से हमला कर दो युवकों को घायल कर दिया जिसमें एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला चिकित्सालय नर्मदा पुरम में रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने फरियादी सूरज जाटव पिता दुलारे जाटव की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 294 ,324 ,323, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी रामदास और रमन को हिरासत में ले लिया है वीडियो में तलवार लहराती हुई महिला रुक्मणी एवं उसकी बेटी पूजा गालियां देते हुए फरियादी के घर पर पहुंची और तलवार से हमला कर दिया जिसके कारण रामस्वरूप को गंभीर चोटें आई हैं जिसका नर्मदा पुरम अस्पताल में इलाज चल रहा है पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी रुक्मिणी बाई एवं उसकी बेटी पूजा को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया।

Author

Next Post

ट्राले और लोडिंग पिकप की आमने से भिड़त पिकप में लगी आग दो व्यक्ति जिंदा जले पुलिस पॉलिथिन में भरकर ले गई हड्डियां

Mon Jun 24 , 2024
Post Views: 716 पलोहा बेगमगंज और सिलवानी के दो व्यक्तिकानपुर में जिंदा जल गए, 20 मिनट तक वह चीखते रहे पिकअप में फंसकर रह गए, पुलिसवाले पॉलिथिन में ले गए हड्डियां उत्तर प्रदेश के कानपुर सिलवानी के इस्माइल खां व ग्राम पलोहा तहसील बेगमगंज के पूरन सिंह लोधी की पिकअप […]

You May Like

error: Content is protected !!