भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा के क्षेत्र में बुजुर्ग महिला को सागर राइस कंपनी के द्वारा किया जा रहा है परेशान

विदिशा लोकसभा क्षेत्र से शिवराज सिंह चौहान जी सांसद है और वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री है उन्हीं के संसदीय क्षेत्र की भोजपुर विधानसभा की ग्रामपंचायत तामोट के गाँव सिंधीकैंप की बुजुर्ग महिला किसान को सागर राइस कंपनी के द्वारा परेशान किया जा रहा है,

जमीन पर जबरन कोपरे का रोड बना दिया गया हैं,कंपनी का गंदा पानी महिला किसान के खेत में निकाला जा रहा है। आएं दिन बुजुर्ग महिला किसान को परेशान किया जाता है। महिला किसान प्रशासन से कई बार लिखित शिकायत कर चुकी है पर कंपनी के आगे प्रशासन और सत्ता दोनों नवमस्तक हो चुके है।

भोजपुर विधानसभा से विधायक सुरेन्द पटवा जी को क्षेत्र से कोई मतलब नही है,क्षेत्र की जनता आएं दिन परेशान होती रहती है पर विधायक जी बंगले से ही नही हिल रहे है।
कभी जल्द से जल्द कंपनी पर करवाई नही होती है तो हमारे द्वारा करवाई की जाएगी फिर जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Author

Next Post

विंध्य के बेटे तनिष्क शुक्ला की पहली बॉलीवुड फिल्म "Fake Boyfriend" की स्क्रीनिंग में उप मुख्यमंत्री हुए शामिल

Sat Jun 22 , 2024
Post Views: 153 विंध्य के बेटे तनिष्क शुक्ला की पहली बॉलीवुड फिल्म “Fake Boyfriend” की स्क्रीनिंग में उप मुख्यमंत्री हुए शामिल उज्ज्वल भविष्य की दी शुभकामनायें उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल विंध्य के बेटे तनिष्क शुक्ला की अभिनीत पहली बॉलीवुड फिल्म “Fake Boyfriend” की गत दिवस हुई स्क्रीनिंग में शामिल […]

You May Like

error: Content is protected !!