विदिशा लोकसभा क्षेत्र से शिवराज सिंह चौहान जी सांसद है और वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री है उन्हीं के संसदीय क्षेत्र की भोजपुर विधानसभा की ग्रामपंचायत तामोट के गाँव सिंधीकैंप की बुजुर्ग महिला किसान को सागर राइस कंपनी के द्वारा परेशान किया जा रहा है,
जमीन पर जबरन कोपरे का रोड बना दिया गया हैं,कंपनी का गंदा पानी महिला किसान के खेत में निकाला जा रहा है। आएं दिन बुजुर्ग महिला किसान को परेशान किया जाता है। महिला किसान प्रशासन से कई बार लिखित शिकायत कर चुकी है पर कंपनी के आगे प्रशासन और सत्ता दोनों नवमस्तक हो चुके है।
भोजपुर विधानसभा से विधायक सुरेन्द पटवा जी को क्षेत्र से कोई मतलब नही है,क्षेत्र की जनता आएं दिन परेशान होती रहती है पर विधायक जी बंगले से ही नही हिल रहे है।
कभी जल्द से जल्द कंपनी पर करवाई नही होती है तो हमारे द्वारा करवाई की जाएगी फिर जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।