प्रेमिका की हत्या,पकड़ा गया हत्यारा तो पी लिया तेजाब प्रेमिका को मार कर ठिकाने ले जा रहा युवक

||प्रेमिका की हत्या,पकड़ा गया हत्यारा तो पी लिया तेजाब प्रेमिका को मार कर ठिकाने ले जा रहा युवक||

उमरिया। उमरिया जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है जहां अपनी प्रेमिका को पहले उसने मौत के घाट उतारा फिर उसकी लाश को जंगल में ले कर ठिकाने लगाने के लिए सोचा। जैसे ही वह जंगल की तरफ बढ़ रहा था अचानक गाड़ी अनियंत्रित हुई और जाकर खाई में घुस गई जिसकी वजह से उसके सारे द मंसूबों पर पानी फिर गया। आसपास के क्षेत्र के लोगों ने गाड़ी को घेर लिया, वहीं पुलिस को इस पूरी घटनाक्रम की सूचना दी। पुलिस को आता देख आरोपी प्रेमी ने अपने पास रखा हुआ तेजाब पी लिया। जिसकी वजह से गला पूरी तरह से छिल गया है और उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज शहडोल में भर्ती कर दिया गया है। दरअसल पूरा मामला मानपुर
थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चेचरिया के रहने वाले एक युवक का है जो की अहिरगवा निवासी अपनी प्रेमिका से प्यार करता था लेकिन उसकी शादी बीते 6 महीने पहले हो गई जिससे वह नाराज चल रहा था। इसके बाद शुक्रवार को उसने जंगल में उसे मिलने के लिए बुलाया चुकी प्रेमिका अमरकंटक में रहकर पढ़ाई कर रही थी इसीलिए जंगल में उससे मिलने चली गई। जहां आरोपी प्रेमी ने मौका देखकर उसे मौत के घाट
उतार दिया और उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए अपने कार में चाकू तथा बड़े हथियार के साथ तेजाब रखकर लेगया था। लेकिन जैसे ही वह पाली थाना क्षेत्र के घुनघुटी चौकी अंतर्गत खामा के जंगल में पहुंची गाड़ी अनियंत्रित हो गई और वह जंगल की तरफ खाई में घुस गई और लोगों को इस बात की भनक लग गई। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि आरोपी प्रेमी का नाम सूरज पनिका है पिता का नाम भूसाड पनिका है जो निवासी चेचरिया थाना मानपुर जिला उमरिया का रहने वाला है। इसके अलावा मृतिका प्रेमिका का नाम ममता पनिका पिता तेसू पनिका निवासी अहिरगवा उम्र 25 साल थाना बेनीबारी जिला अनूपपुर की रहने वाली है। बहरहाल आरोपी प्रेमी को अस्पताल पहुंचा दिया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Author

Next Post

रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा हैअलग-अलग हुए एक्सीडेंट में चार हुए घायल

Sat Jun 22 , 2024
Post Views: 441 रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा हैअलग-अलग हुए एक्सीडेंट में चार हुए घायल रफ्तार के कहर के कारण आए दिन दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं कई लोग अपने हाथ पर तुड़वा चुके हैं तो कई जिंदगी से हाथ धो चुके हैं। लेकिन लोग वाहनों […]

You May Like

error: Content is protected !!