मनमानी कीमत पर ग्रामों बिक रही अवैध शराब, आबकारी विभाग मौन

मनमानी कीमत पर ग्रामों बिक रही अवैध शराब, आबकारी विभाग मौन

आबकारी विभाग की चुप्पी समझ से परे

नरसिंहपुर जिले के आधे से अधिक शासन द्वारा अधिकृत दुकानों पर तय मूल्यों से अधिक दाम में बिक रही शराब

सुरेंद्र विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ

नरसिंहपुर जिले में पंजीकृत सरकारी विदेशी शराब की दुकान पर तय मूल्य से अधिक कीमत पर शराब बेची जा रही है। सरकार के सख्त हिदायतों के बावजूद शराब दुकानों पर प्रिंट रेट से अधिक कीमत पर शराब बेची जा रही है। अधिक कीमत पर बिकने के बावजूद आबकारी विभाग मौन है। क्वाटर पर 20,आधे लीटर 40 व फुल शराब पर 60 से 80 रुपए से अधिक की राशि ली जा रही है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार चुनाव आचार संहिता के लगने के बाद भी शराब दुकानदार बेखौफ होकर प्रिंट रेट से ज्यादा मूल्य पर शराब की कालाबाजारी कर रहे है। सेल्समैन को न तो प्रशासन न ही आबकारी विभाग का डर रहा। बस एक ही लक्ष्य हैं ओवर रेट शराब बेचना।
क्षेत्र में ओवर रेट में शराब की जमकर बिक्री की जा रही हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नही हो रही है। शराब की दुकानों में ओवर रेट में शराब बेचने को लेकर आए दिन विवाद होता रहता है। हर समय यहां अराजकता का माहौल बना रहता है।

Author

Next Post

राहुल गांधी मोदीजी की नस नस पहचानते है। कुछ दिन पहले कहा था रोएंगे और मोदीजी रोने की नौटंकी कर ली।

Tue May 7 , 2024
Post Views: 517 राहुल गांधी मोदीजी की नस नस पहचानते है। कुछ दिन पहले कहा था रोएंगे और मोदीजी रोने की नौटंकी कर ली। Author NewsDesk View all posts

You May Like

error: Content is protected !!