थाना जहांगीराबाद द्वारा 24 घंटे में किया लूट का पर्दाफ़ाश आरोपी फैजान कदीर गिरफ्ता

थाना जहांगीराबाद द्वारा 24 घंटे में किया लूट का पर्दाफ़ाश आरोपी फैजान कदीर गिरफ्ता

छुरी दिखाकर लूट लिए थे 20 हजार रुपये

भोपाल शहर में शरीर संबंधी अपराधों में गुंडे बदमाशों की धरपकड एवं संपत्ति संबंधी अपराधों की घटनाओं में अंकुश लगाने हेतु धरपकड कार्यवाही के संबंध में पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा दिशा निर्देश दिये गये हैं ।

उक्त तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन 01 श्रीमति प्रिंयका शुक्ला के निर्देशन मे थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा थाना जहांगीराबाद में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 230/24 अंतर्गत धारा 392.34 भादवि के आरोपी फैजान कदीर पिता कदीर खां उम्र 26 साल निवासी म.न.36 कल्ला शाह का हाता पानी की टंकी के पास बरखेडी जहांगीराबाद भोपाल को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण :-
दिनांक 20.06.2024 को फरियादी मिथुन मंडल पिता श्री अरूण मंडल उम्र 30 साल निवासी ग्राम निश्चिंत पुर चिखल थाना चोपना जिला ने बताया कि वह गरवा एक्सप्रेस ट्रेन में पेंटीकार में खाना बैचने का काम करता है दिनांक 20.06.2024 के सुबह 06.00 बजे वह ओर उसका दोस्त सुमित मण्डल अपने दोस्त पप्पू से मिलने के लिये बरखेडी आ रहा था कि जैसे बरखेडी फाटक के पहुंचे तभी दो लड़कों ने छुरी दिखा कर मुझसे 9000 रूपये व सुमित की पेंट की जेब मे रखे 13000 रूपये कुल 22000 रूपये छीनकर ले गये है । फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया है।

जहांगीराबाद पुलिस द्वारा मज़बूत सूचना संकलन और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर लूट की घटना का पर्दाफ़ाश कियाl लूट करने वाले आरोपी की पहचान फैजान कदीर के रूप में हुईl पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मुखबिर की सूचना पर दिनांक 21.06.2024 को बोगदा पुल के पास से आरोपी फैजान कदीर को घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है । आरोपी फैजान से लूटा गया मशरूका बरामद किया गया हैl

प्रकरण सदर मे आरोपी फैजान कदीर का साथी घटना के बाद से फरार है जिसकी तलाश पतारसी  की  जाकर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जावेगी।  

सराहनीय कार्यवाही :- आरोपी की धरपकड कार्यवाही एवं सूचना संकलन में थाना प्रभारी जहांगीराबाद भोपाल श्री संजय सोनी के निर्देशन में उनि कमलेश यादव,उनि जे.पी.मिश्रा,सउनि राजेन्द्र यादव,प्रआर 140 संतोष यादव,प्रआर दुर्विजय,आर 3338 सुमित यादव की सराहनीय भूमिका रही है l

पकडे गये आरोपीगणो का विवरण-

01 फैजान कदीर पिता कदीर खां उम्र 26 साल निवासी म.न.36 कल्ला साह का हाता पानी की टंकी के पास बरखेडी जहांगीराबाद भोपाल मजदूरी

आपराधिक रिकार्ड आरोपी

अपराधिक रिकार्ड थाना जहांगीराबाद, भोपाल
नाम फैजान कदीर पिता कदीर उम्र- 26 साल निवासी- म.न. 36,63 नाई वाली गली इतवारा भोपाल हाल- पानी की टंकी के पास कल्ला शाह का हाता बरखेडी जहांगीराबाद भोपाल मो. 8770220059
क्र. अपराध क्र. धारा थाना
1 510/2018 294,323,354,452,506 भादवि अशोका गार्डन
2 350/18 294,323,506,34 भादवि जहाँगीराबाद
3 373/18 34 पुलिस एक्ट जहाँगीराबाद
4 64/2019 13 जुआ एक्ट मंगलवारा
5 305/2021 13 जुआ एक्ट जहांगीराबाद
6 1040/2021 25 आर्म्स एक्ट जहांगीराबाद
7 553/2023 294,506,509,34 भादवि जहांगीराबाद
8 583/2023 294,506 भादवि अशोका गार्डन
9 160/2023 294,323,324,34,506 भादवि ऐशबाग
10 177/2024 294,427,506,34 भादवि अशोका गार्डन
11 230/24 392.34 भादवि जहांगीराबाद

Author

Next Post

तत्कालीन रजिस्ट्रार म.प्र. नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउसिंल श्रीमती शिजू सेवा से बर्खास्त

Fri Jun 21 , 2024
Post Views: 418 तत्कालीन रजिस्ट्रार म.प्र. नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउसिंल श्रीमती शिजू सेवा से बर्खास्त नर्सिंग संस्थाओं की मान्यता जारी करने में अनियमितताओं पर लिया गया निर्णय भोपाल/ 21 जून 2024 मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अधिष्ठाता गांधी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल ने श्रीमती सुनीता शिजू तत्कालीन रजिस्ट्रार म.प्र. नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउसिंल एवं […]

You May Like

error: Content is protected !!