सीबीएमओ गोटेगांव पर हुईं जांचों के प्रतिवेदन की सिविल सर्जन से मांग,

आशीष साहू नरसिंहपुर

सीबीएमओ गोटेगांव पर हुईं जांचों के प्रतिवेदन की सिविल सर्जन से मांग,समय अवधि में आश्वासन देने के बाद मेरी कार्रवाई आगे नहीं हुई तो मैं इन सभी मामलों को लेकर उच्च अधिकारियों से शिकायत करूंगा

एंकर- नरसिंहपुर जिले में गोटेगांव के एक समाजसेवी राजेंद्र शुक्ला ने सिविल सर्जन को पत्र लिखकर सीबीएमओ गोटेगांव के विरुद्ध हुई शिकायतों के जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने की मांग की है।

गोटेगांव के राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि मैंने शिकायत की थी कि ब्लॉक मेडीकल ऑफीसर गोटेगांव द्वारा असत्य टेन आई के प्रमाण पत्र जारी किये है। जिनकी जांच के लिए मैंने सीबीएमओ गोटेगांव के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की थी। शिकायत पर हुई कार्रवाई के जांच प्रतिवेदन की सत्यापित प्रतिलिपि प्रस्तुत करने की मांग की है। इसके अलावा कोविड टाइम के समय अस्पताल के लिए आई 10 लाख की राशि जिस मद में जिनके लिए देना था उनको भी नहीं दिया गया और कायाकल्प के लिए भी आई राशि उस राशि का भी अस्पताल में कहीं भी किसी तरह की ना पुताई हुई और ना तो कुछ और अन्य कार्य हुए उस राशि का भी मैंने शिकायत की थी लेकिन आज दिनांक तक मेरी शिकायतों पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है और आज भी आश्वासन देकर मुझे जाने के लिए कह दिया गया लेकिन आज जो आश्वासन दिया है उन्होंने इसके बाद अगर कार्यवाही नहीं होती है तो मैं उच्च अधिकारियों से इन सभी मामलों पर शिकायत करूंगा

☝️
ख़बर की तह तक की सच्ची विश्वनीय खबरें पढ़ने के लिए लिंक को टच करें
📱
*खबरें विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9039564870.6265467005📞
📩*khbarkitehtak@gmail.com

Author

Next Post

नीट में हुई धांधली के विरोध में कांग्रेस का प्रदेश भर में हुआ जंगी प्रदर्शन

Fri Jun 21 , 2024
Post Views: 296 राजधानी भोपाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह, सहित अन्य वरिष्ठ नेतागण हुये धरना-प्रदर्शन में शामिल पेपर लीक और भर्ती घोटाले की जड़ तक जाना है, तो प्रदीप जोशी जैसे मुखौटों का सच सामने लाना होगा: जीतू पटवारी मोदी सरकार में शिक्षा माफ़ियाओं के […]

You May Like

error: Content is protected !!