भोपाल में के अज्ञात महिला ने घर का ताला तोड़कर घर पर करना चाहा कब्जा
भोपाल संभाग ब्यूरो चीफ अंबिका भारती की रिपोर्ट।
भोपाल। घटना वार्ड 83 गिरधर परिसर दानिश कुंज कोलार की है 20 जून 2024 की सुबह 7 बजे ये महिला जिसका नाम कल्याणी है गिरधर परिसर में चौहान किराना दुकान के बाजू में चौहान के मकान में 2 महीने से किराए से रह रही थी इसने पड़ोस में राठौर के मकान में जो की ताला तोड़कर मकान के अंदर घुसकर झाड़ू लगाकर सफाई की ,बाहर बैठकर पेपर वाले से पेपर लेकर पड़ा और अपनी कार घर के अंदर रखने लगी,ये कार भी sayad चोरी की हो सकती है,घर में जबरदस्ती कब्जा कर लिया,पड़ोसी ने पूछा तो बोली की हमने ये मकान खरीद लिया है और उस महिला ने अपना ताला डाल दिया।जब पड़ोसियों ने ये सूचना मकान मालिक को दी तो वो लोग आए जो भोपाल में दूसरे मकान में कहीं रहते थे उस महिला से चाबी मांगी और पूछा कि तुमने ये सब क्यों किया तो उसमे चाकू से मकान मालिक के सिर पर मारा जिससे उसके सिर से खून की धार निकलने लगी जैसा की आप वीडियो में साफ देख सकते हैं police के सामने ही इसने मार पीट की और इसके चहरे पर जरा सा भी डर नहीं था इसके पति का कुछ अता पता नहीं है । इसकी 2 बेटी हैं ये महिला बड़ी सातिर है ये बड़ी गैंग में सामिल है इसने किसी को फोन करके बुलाया तो 10 मिनिट के अंदर 4 जेंट्स कार से घर के पास आ गए और तमाशा देखते रहे पुलिस थी इसलिए बापिस चले गए,क्योंकि अकेली महिला इतनी हिम्मत से इतना बड़ा कांड करती है निडर होकर,पूरी पिलानिग से किया गया काम है