थाना महाराजपुरा पुलिस की कार्यवाहीमहाराजपुरा क्षेत्र में वारदात करने की नियत से घूम रहे हथियारबंद बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना महाराजपुरा पुलिस की कार्यवाही
महाराजपुरा क्षेत्र में वारदात करने की नियत से घूम रहे हथियारबंद बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उक्त बदमाश के पास से 315 बोर का एक देशी कट्टा मय 01 जिंदा राउंड के किया जप्त।

ग्वालियर। 19.06.2024- पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त व रखने वालों के विरूद्ध जिले में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम में आज दिनांक 19.06.2024 को महाराजपुरा पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना महाराजपुरा क्षेत्रातंर्गत राधास्वामी सत्संग आश्रम के पास भिंड रोड पर एक व्यक्ति अवैध हथियार लिये कोई वारदात करने की नियत से खड़ा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से अति0 पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश रैनवाल द्वारा थाना महाराजपुरा पुलिस को मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाराजपुरा निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव ने थाना बल की टीम को मुखबिर के बताये स्थान राधास्वामी सत्संग आश्रम के पास कार्यवाही हेतु भेजा गया। पुलिस टीम को राधास्वामी सत्संग आश्रम के पास मुखबिर के बताये हुलिये का एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। जिसने पुलिस टीम को अपनी ओर आता देखकर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम को उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम आकाश गुर्जर उर्फ आको बताया। उक्त व्यक्ति की तलाशी लेन पर उसकी कमर में 315 बोर का एक देशी कट्टा खुरसा हुआ मिला, जिसे खोलकर देखा तो उसमें एक राउंड लोड़ मिला। पुलिस टीम द्वारा देशी कट्टा व 01 जिंदा राउंड को विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये बदमाश के विरूद्ध थाना महाराजपुरा में अप0क्र0- 431/24 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पकड़े गये बदमाश से अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार बदमाशः- आकाश गुर्जर उर्फ आको पुत्र लाखन सिंह गुर्जर निवासी ग्राम लक्ष्मनगढ़ थाना महाराजपुरा जिला ग्वालियर।

जप्त मशरूका: 315 बोर का 01 देशी कट्टा मय 01 जिंदा रांउड़।

सराहनीय भूमिकाः उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी महाराजपुरा निरी0 धर्मेन्द्र सिंह यादव, बरेठा चौकी प्रभारी उनि0 ब्रजेश भार्गव, प्र.आर0 शिवशांत पाण्डेय, अरविंद तोमर, आर0 दिनेश शर्मा, भानू सिकरवार, सतेन्द्र ,नीरज की सराहनीय भूमिका रही।

Author

Next Post

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर नहीं लिख पाई स्लोगन

Wed Jun 19 , 2024
Post Views: 335 येकेंद्रीय महिला एवं बाल विकास #राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर हैं जिले में शिक्षा जागरूकता रथ पर उन्हें ‘ बेटीबचाओबेटीपढ़ाओ’ का स्लोगन लिखना था लेकिन, मंत्रीजी ने लिखा- “बेढी पडाओ बच्चाव” चुनावी शपथ-पत्र के मुताबिक वे 12वीं पास हैं…! Author NewsDesk View all posts

You May Like

Breaking News

error: Content is protected !!