विधायक रजनीश सिंह पहुंचे अचानक भौंरासाकांग्रेस युवा नेता इरफान मदनी के निवास पर

विधायक रजनीश सिंह पहुंचे अचानक भौंरासा
कांग्रेस युवा नेता इरफान मदनी के निवास पर

भौंरासा :- आज रात्रि को इंदौर से भोपाल की ओर जाते समय मप्र शासन के पूर्व मंत्री हरवंश सिंह के पुत्र काँग्रेस के केवलारी विधानसभा से विधायक ठाकुर रजनीश सिंह काँग्रेस नेता इरफान मदनी के निवास अचानक से पहुंचे वही इरफान मदनी से मुलाकात की और मीडिया से चर्चा में विधायक रजनीश सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश मैं अमरवाड़ा और बुदनी विधानसभा मे होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस जीतेगी और कांग्रेस के कई बड़े दिग्गज नेताओं ने चुनाव मैदान संभाल लिया है हम हंडरेट परसेंट अमरवाड़ा और बुदनी में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को जीतेंगे इसके बाद सिंह ने मदनी के परिवारजनों से मुलाकात की ईस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी हाजी निज़ाम कुरैशी, पार्षद भादर सिंह भाटिया, मुस्लिम समाज सदर ऐड़.आफताब आलम, पार्षद गुलरेज मदनी, प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज शुक्ला, अभय नागर, इल्यास पठान, अनवर पठान, फैजान मदनी, जमील शैख, फरहाज़ खान, मोइन पहलवान, सलमान पठान, ताहिर बैग, जावेद शैख़, वसीम मदनी, सद्दाम ठेकेदार, जमील बड्डू मदनी, फारुख सदाबहार आदि उपस्थित थे

Author

Next Post

सांची रोड पर आपस में टकराईं मंत्री की गाड़ियां

Wed Jun 19 , 2024
Post Views: 334 ब्रेकिंग सांची रोड पर आपस में टकराईं मंत्री की गाड़ियां सांची रोड पर सर्किट हाउस जाते वक्त आगे चल रहे पायलेट वाहन के अचानक ब्रेक मारने की वजह से उसके पीछे चल रहीं मंत्री शिवाजी पटेल, पूर्व मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह की गाड़ियां एक के बाद एक […]

You May Like

error: Content is protected !!