भूपेन्द्र गुप्ता
मुख्य प्रवक्ता प्रदेश कांग्रेस
सियालदा एक्सीडेंट मानवीय त्रुटि या आपराधिक लापरवाही का परिणाम
रेल मंत्री की आत्मा जिंदा हो तो तत्काल पद त्यागे –
आऊटसोर्स चेयरपर्सन को हटायें,नियमित बोर्ड अध्यक्ष लायें- भूपेन्द्र गुप्ता
भोपाल 17 जून 2024
सियालदह के पास कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी की दुर्घटना आपराधिक लापरवाही का परिणाम है?
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने रेल मंत्री को रील मंत्री बताते हुए सवाल किया कि उनके कार्यकाल में बालासोर जैसी विश्व की सबसे बड़ी रेल कोलीजन दुर्घटना होने के बावजूद उनकी आत्मा क्यों नहीं जागी? वे सैकड़ों निर्दोष यात्रियों को मौत के मुंह में धकेलने वाली लापरवाही को क्यों नहीं रोक पाए? प्रधानमंत्री की तस्वीर लगवा कर सेल्फी प्वाइंट बनाने में लगे रेल मंत्री बताएं कि क्या यात्रियों की सुरक्षा के लिए कोई नया मंत्री ढूंढा जाना चाहिए ?
बालासोर की घटना में विदेशी हाथ होने की छद्म कहानी गढ़कर देश को तो गुमराह कर लिया था और मीडिया को मैनेज करने का पुरस्कार देकर सुश्री जया वर्मा को रेलवे अध्यक्ष बना दिया गया था ।
क्या रेल मंत्री बताएंगे कि हर रूट पर उनके द्वारा घोषित किए गए वार रूम की क्या गतिविधियां होती हैं ।जबकि जिस लाइन पर पहले से कोई गाड़ी जा चुकी है उस लाइन पर दूसरी ट्रेन को परमिट देने की चूक लगातार स्टेशन मास्टर कर रहे हैं ।
गुप्ता ने मांग की कि रेल मंत्री को अपनी आत्मा को जगाकर जिम्मेवारी स्वीकार कर अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए ।तभी तीन दर्जन से अधिक निर्दोष मौतों के साथ न्याय हो पाएगा।
गुप्ता ने कहा कि बैष्णव के मंत्रीकाल में तीन-तीन सौ अधिकारियों को वायपास कर पदों पर बैठाया जा रहा है।सेफ्टी कौउंस्लिंग जैसी गतिविधियां शिथिल हो गईं हैं,खुशामदी गतिविधियां चरम पर हैं।
भूपेन्द्र गुप्ता
मुख्य प्रवक्ता प्रदेश कांग्रेस