,पत्नी ने ही भाई से करवा दिया पति का मडर चाकुओं से गोद करवा दी हत्या, दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार एक की तलाश जारी,
खबर रायसेन जिले के बेगमगंज थाना क्षेत्र के गांव बसिया से है, जहां रविवार की देर रात एक महिला का अपने पति से विवाद हो गया. विवाद होने के बाद महिला ने मायके से अपने भाई और भाई के दोस्त को फोन लगाकर बुलाया और सोते हुए पति की चाकू से गोदकर हत्या करवा दी,घटना की चश्मदीद गवाह मृतक की दादी है, पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को अहमदपुर से गिरफ्तार किया है,
आपको बता दें बसिया गांव निवासी संदीप लोधी पिता बाबूलाल लोधी का विवाह करीब 3 वर्ष पहले अहमदपुर जिला विदिशा निवासी अंजलि लोधी से हुआ था,रविवार की रात अंजलि लोधी का अपने पति संदीप लोधी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिस समय विवाद हुआ उस समय घर में केवल मृतक की दादी श्रीमती बेटी बाई मौजूद थीं, विवाद शांत होने के बाद संदीप लोधी बिस्तर पर सो गया. और अंजलि ने अपने मायके फोन लगाकर भाई सौरभ लोधी और उसका दोस्त अशोक दुबे को बसिया गांव अपने ससुराल बुला लिया. अंजलि के भाई ने सोते हुए संदीप लोधी पर चाकुओं से ताबड़ तोड़ हमला कर दिया. जिसे बचाने उसकी दादी दौड़ी तब आरोपी के दोस्त अशोक दुबे ने दादी को पकड़ लिया आरोपी वृद्ध दादी के सामने ही पौते को मौत की नींद सुला कर मृतक की पत्नी अंजलि समेत मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मृतक की दादी ने पड़ोसियों को दी। सूचना पर पुलिस को बुलाया गया. आवश्यक कार्रवाई उपरांत सब को बेगमगंज मर्चुरी भवन भिजवाया और एक पुलिस पार्टी को आरोपियों को पकड़ने के लिए अहमदपुर रवाना किया पुलिस ने सुबह होते होते अहमदपुर से मृतक की पत्नी अंजलि लोधी, साला सौरव लोधी, को गिरफ्तार कर लिया है. वही एक आरोपी की तलाश में पुलिस पार्टी गई हुई है पुलिस ने मृतक के शव का पीएम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस बारीकी से मामले की जांच में जुट गई है वहीं मृतक के पिता बाबूलाल लोधी ने आरोपियों पर गहने और नगदी लूटने का भी आरोप लगाया है।