बड़ी खबर
रायसेन नगर पालिका अध्यक्ष के परिवार की खुलेआम गुंडागर्दी।
कोर्ट के आदेश के बावजूद बाउंड्री निर्माण कार्य को जबरजस्ती रोकने पहुँचे नपा अध्यक्ष के परिजन।
छुट्टी के दिन नगर पालिका के अमले को भी निजी हित के लिए फरियादी को डराने पहुँचा दिया।
फरियादी चन्द्रमोहन गोयल के साथ अध्यक्ष के बेटे ओर देवरो ने की जमकर मारपीट।
जमकर चले लाठी ओर तलवार।
फरियादी को झगड़े में आई गंभीर चोटें।
घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची।
घायल को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया।
कोतवाली थाने में भी फरियादी को धमकाते नजर आए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एव वर्तमान अध्यक्ष सविता सेन के पति जमना सेन।
मारपीट की पूरी घटना के वीडियो पीड़ित ने बनाये और मारपीट की पूरी घटना CCTV कैमरे में भी हुई क़ैद।