-ग्राम आमखेड़ा में दिखा शेर
-लोगों को देखकर शेर जंगल मे चला गया
-वन विभाग को दे चुके हैं सूचना
रायसेन। सामान्य वन मंडल रायसेन के गढ़ी वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत आमखेड़ा में दिखा शेर शनिवार की रात लगभग 9 बजे ग्राम के सरपंच बद्री प्रसाद अहिरवार के 16 वर्षीय पुत्र प्रदीप अहिरवार अपने घर के बहार देखा शेर जैसे ही उनकी नज़र शेर पर पड़ी वो डर की वजह से घर में चले गए।
अपने सरपंच पिता को बताया कि शेर है उन्होंने बहार आकर टार्च की रोशनी से देखा तो पहाड़ की तरफ़ झाड़ियों में चला गया उन्होंने ने बताया कि इससे पहले भी शेर इस इलाक़े में देखा गया है।
एक माह पहले दो गाय मेहलपुर पाठा की ओर एक सप्ताह पहले दो गाय बाबई की एवं एक कुत्ते को खाया था इस क्षेत्र में पदस्थ बीड गार्ड और डिप्टी रेंजर को भी सूचना दी थी लेकिन वन विभाग ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की किसी बड़े हादसे के इन्तज़ार में है। श्री अहिरवार ने बताया कि मैंने ख़ुद शेर को देखा है उनके साथ और भी लोगो ने शेर को देखा। सरपंच श्री अहिरवार ने बताया कि वन अमले ने रायसेन में जो शेर पकड़ा है उससे यह छोटा है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी धीरेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि वन अमले को आमखेड़ा पहुंचाया है
वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी देदी है।