,रायसेन सेहतगंज स्थित सोम फैक्ट्री पर छापामार कार्यवाही,
,राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक क़ानून गो और उनकी टीम ने सेहतगंज स्थित शराब फैक्ट्री सोम डिस्टलरीज से लगभग 59 बच्चों का रेस्क्यू किया है,इस रेस्कू आपरेशन में लगभग 39 बच्चों और 20 नाबालिग बच्चियों का रेस्कू किया गया है,बचपन बचाओ आंदोलन की टीम के साथ मिलकर बाल संरक्षण आयोग की टीम ने ये कार्यबाही की है,सोम डिस्टलरीज में लगभग 59 मासूम नाबालिग बच्चों और बच्चियों से 15 घंटों तक काम कराया जा रहा था,सभी लगभग 59 बच्चों के हाथों की चमड़ी जलकर ख़राब हो गई है,सामाजिक न्याय विभाग और आबकारी विभाग की मिलीभगत से बच्चों से मज़दूरी कराने का गोरख धंधा चल रहा था,
फैक्ट्री में मोके पर पुलिस बल और अधिकारी मौजूद रहे,
सोम फैक्ट्री में काम करने वाले नाबालिक बच्चों को स्कूली बसों से फैक्ट्री के अंदर लाया जा रहा था, और यह खेल कई दिनों से जारी था, जिन बच्चों के हाथों में किताबें होनी चाहिए थी उन बच्चों से शराब फैक्ट्री में अनैतिक तरीके से काम कराया जा रहा था, वहीं राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानून को ने कहा है, कि सोम फैक्ट्री में 59 बच्चों का रेस्क्यू किया गया है, और यह असंवैधानिक है सोम फैक्ट्री के लाइसेंस को निरस्त करने की प्रक्रिया की जाएगी, वही सोम फैक्ट्री स्थित आबकारी विभाग के नाक के नीचे ये खेल चल रहा था, तो कहीं ना कहीं आबकारी अधिकारी की भी इसमें मिलीभगत है,और निश्चित तौर पर आबकारी विभाग के अधिकारी के ऊपर भी fir करने की बात कही है,
कार्रवाई के समय राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के साथ महिला बाल विकास के अधिकारी दीपक संकट और रायसेन एसडीओपी प्रतिभा शर्मा के साथ पुलिस बल मौजूद रहा,