
पति पत्नी ने की आत्महत्या,
रायसेन ज़िले के बेगमगंज तहसील के थाना सुल्तानगंज में जहां एक नव विवाहिता अपने घर में फांसी के फंदे पर झूल गई, आनन फानन में परिजनों ने फांसी के फंदे से तुरंत उतार कर उसे सागर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्य घोषित कर दिया,पत्नी की मौत के करीब 15 घंटे बाद पति ने सागर से सुल्तानगंज,अपने घर आकर अल सुबह नदी के किनारे पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूल कर खुद भी अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, अब दोनों का एक साथ आज होगा अंतिम संस्कार,
,मृतिका के शव का पीएम नही किया गया शव के लिए मरचूरी में रखा गया.वही पति अपनी मां को लेकर सुल्तानगंज अपने घर आ गया,।सुबह सुबह उसने अस्पताल के पीछे नदी किनारे एक पेड़ पर झूल कर आत्महत्या कर ली,
बताया जा रहा है की मृतक ने आत्महत्या करने से पहले अपनी बहन को मोबाइल पर मैसेज कर लिखा था कि में अब घर नहीं आऊंगा मुझे देख लेना, में अस्पताल के पीछे नदिया के किनारे लटका मिलूंगा, मृतक की बहन ने मैसेज देखकर तुरंत परिजनों को बताया और परिजनों ने तलाश शुरू कर दी, मृतक भरत का शव नदी किनारे एक पेड़ पर झूलता हुआ मिला,फिलहाल पति पत्नी दोनों ने खुदकुशी क्यों की अभी इसकी वजह साफ नही हो सकी है।पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं