घटिया जहरीली शराब सेवन के बाद महिला की तबियत बिगड़ी, इलाज के दौरान महिला की हुई मौत बनी चर्चा का कारण

घटिया जहरीली शराब सेवन के बाद महिला की तबियत बिगड़ी, इलाज के दौरान महिला की हुई मौत बनी चर्चा का कारण

रायसेन/सिलवानी । रायसेन जिले तहसील सिलवानी की पुलिस चौकी की जैथारी के अंतर्गत ग्राम पोड़ी मे एक महिला की घटिया जहरीली शराब पीने से उसकी मौत होने का मामला सामने आया है। पाया जाता है कि तहसील सिलवानी क्षेत्र के आबकारी ठेकेदारों की आपसी प्रति स्पर्धा और घाटे को पूरा करने के उद्देश्य से गांव का गांव में शराब के कमीशन एजेंट बना दिए हैं जिस शराब कमीशन एजेंट घटिया पुरानी और जहरीली शराब सप्लाई करने से भी बाज नहीं आते हैं। सूत्रों से पता चला है कि पौड़ी गांव की महिला और अन्य ग्रामीणों ने भी नंबर दो की शराब का सेवन किया ।जिससे कुछ ग्रामीण शराब पीने से बीमार हो गए और एक महिला की मौत हो गई ।जब महिला की तबीयत बिगड़ने लगी तो बीती रात ग्रामीणों ने आनन फानन में उसे अस्पताल में दाखिल कराया ।बाद में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने शव का पीएम करने के बाद गुरुवार को दोपहर बाद अंतिम संस्कार कर दिया ।जैथारी पुलिस चौकी प्रभारी सत्येंद्र सिंह कुशवाह का कहना है कि महिला की मौत जहरीली शराब पीने से हुई या अन्य किसी वजह से उसकी मौत हुई।पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।
प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार की रात में सविता आदिवासी पति बाबूलाल आदिवासी उम्र 42 साल ने घर में ही शराब सेवन की थी। शराब सेवन के बाद महिला की जब रात तबियत बिगड़ने पर प्रतापगढ़ के आरडीएसएस के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, ।जहां उपचार किए जाने की बाद रात में छुट्टी दे दी गई। बाद में महिला की तबियत ज्यादा बिगड़ने पर सिविल हॉस्पिटल सिलवानी लाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
जैथारी चौकी प्रभारी सतेन्द्र सिंह कुशवाह ने बताया कि मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।

Author

Next Post

उज्जैन में क्रिकेट के सट्टे की 15 करोड रुपए की नगदी बरामद

Fri Jun 14 , 2024
Post Views: 386 उज्जैन में क्रिकेट के सट्टे की 15 करोड रुपए की नगदी बरामद की क्रिकेट सट्टे का किंग पियूष चोपड़ा फरार..9 की लोगों की गिरफ्तारी.. उज्जैन पुलिस को मिली बड़ी सफलता.. यह कार्रवाई उज्जैन एसपी के निर्देशन पर हुई.. विदेशी मुद्राएं भी जप्त.. Author NewsDesk View all posts

You May Like

error: Content is protected !!