भोपाल के बड़ा तालाब में तैरेंगे शिकारे

भोपाल के बड़ा तालाब में तैरेंगे शिकारे
भोपाल के बड़ा तालाब में अब शिकारे तैरेंगे। यह श्रीनगर की डल झील जैसे होंगे। शुक्रवार से इसकी शुरुआत होगी। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने करीब 10 महीने, 12 सितंबर को क्रूज और मोटर बोट पर रोक लगा दी थी। इसके बाद सामान्य बोट ही चलाई जा रही थी महापौर मालती राय शुक्रवार को श्रीनगर की डल झील की तर्ज पर बड़ा तालाब में प्रारंभ किए जा रहे शिकारे के संचालन का उद्घाटन करेंगी। विधायक भगवानदास सबनानी, महापौर परिषद में जलकार्य एवं सीवेज के प्रभारी सदस्य रविंद्र यति भी मौजूद रहेंगे।

Author

Next Post

घटिया जहरीली शराब सेवन के बाद महिला की तबियत बिगड़ी, इलाज के दौरान महिला की हुई मौत बनी चर्चा का कारण

Thu Jun 13 , 2024
Post Views: 481 घटिया जहरीली शराब सेवन के बाद महिला की तबियत बिगड़ी, इलाज के दौरान महिला की हुई मौत बनी चर्चा का कारण रायसेन/सिलवानी । रायसेन जिले तहसील सिलवानी की पुलिस चौकी की जैथारी के अंतर्गत ग्राम पोड़ी मे एक महिला की घटिया जहरीली शराब पीने से उसकी मौत […]

You May Like

error: Content is protected !!