Post Views: 481

भोपाल के बड़ा तालाब में तैरेंगे शिकारे
भोपाल के बड़ा तालाब में अब शिकारे तैरेंगे। यह श्रीनगर की डल झील जैसे होंगे। शुक्रवार से इसकी शुरुआत होगी। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने करीब 10 महीने, 12 सितंबर को क्रूज और मोटर बोट पर रोक लगा दी थी। इसके बाद सामान्य बोट ही चलाई जा रही थी महापौर मालती राय शुक्रवार को श्रीनगर की डल झील की तर्ज पर बड़ा तालाब में प्रारंभ किए जा रहे शिकारे के संचालन का उद्घाटन करेंगी। विधायक भगवानदास सबनानी, महापौर परिषद में जलकार्य एवं सीवेज के प्रभारी सदस्य रविंद्र यति भी मौजूद रहेंगे।