
आगामी त्योहारों के मद्दे नजर थाना गौहरगंज में हुई शांति समिति की बैठक संपन्न
रायसेन
13 जून 2024



आज दिनांक को थाना गौहरगंज में शांति समिति की बैठक आगामी त्योहार बकरीद ईद के उपलक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई शांति समिति की बैठक में थाना प्रभारी एल डी मिश्रा पुलिस स्टाफ एवं कस्बा गौहरगंज तथा आसपास के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में आयोजित की गई ।
बैठक में प्रमुख रूप से वर्तमान में प्रचलित नियमानुसार कोलाहल अधिनियम में रात्रि 10:00 बजे के बाद साउंड सिस्टम डीजे आदि प्रतिबंधित
सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमों से किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट नही करना व
किरायेदारों की सूचना संबंधित थानों में देना
धार्मिक सांस्कृतिक इत्यादि कार्यक्रमों एवम आगामी त्यौहार एवं धार्मिक व किसी भी प्रकार के कार्यक्रम मिलजुलकर भाईचारे के साथ शांति एवं सौहार्द पूर्ण माहौल में संपन्न किए जाएं इत्यादि महत्वपूर्ण जानकारियां बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों को दी गई । एवं बताया गया कि नियमों के उल्लंघन होने की दशा में वैधानिक कानूनी कार्रवाई की जावेगी ।
सभी गणमान्य बंधुओ ने जारी नियमों का पालन करने एवं मिलजुल कर भाईचारे के साथ सभी त्यौहार एवं कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने में अपनी सहमति व्यक्त की थाना परिसर में हुई बैठक में हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष विनीत गौर,मुस्लिम त्यौहार कमेटी अध्यक्ष राजू उर्फ आरिफ मलिक एवं नगर के गणमान्य नागरिक शिवाजी राव,रवि महाराज,मुकेश तिवारी,हाफिज हमीदुल्लाखान, जेपी चतुर्वेदी,जगदीश मालवीय,हरगोविंद वर्मा ,गुड्डू भाई,ग्यासुद्दीन खान,बिट्टू भार्गव,दिलीप गौर आदि कस्बा के गणमान्य नागरिक पत्रकार बंधु सहित, सभी समुदाय के लोग बैठक में सम्मिलित हुए ।