Post Views: 117
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 18–विदिशा में शामिल रायसेन जिले के सांची विधानसभा–142 में 07 मई 2024 को मतदान संपन्न कराने हेतु सांची विधानसभा के मतदानकर्मियों को मतदान सामग्री वितरण हेतु निर्धारित स्थल स्वामी विवेकानन्द शासकीय महाविद्यालय रायसेन में आज प्रातः विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों तथा सांची विधानसभा की सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती अंजू पवन भदौरिया की उपस्थिति में स्ट्रॉग रूम खोला गया।
