
अवैध परिवहन करने पर वाहन जप्त
नरसिंहपुर, 12 जून 2024. खनिज विभाग द्वारा मंगलवार को सागर- नरसिंहपुर राजमार्ग में खनिजों से भरे 27 वाहनों की जांच की गई। इन वाहनों में से 26 वाहनों में नियमानुसार रायल्टी/ ईटीपीस पाई गई।
प्रभारी अधिकारी खनिज शाखा नरसिंहपुर ने बताया कि वाहनों की जांच के दौरान 12 चक्का हाईवा वाहन क्रमांक एमपी 15 जेडएफ 9199 के चालक श्री हरिशचंद्र ठाकुर आ. श्री छोटेलाल ठाकुर निवासी लोलरी तहसील तेंदूखेड़ा व वाहन मालिक श्री सौरभ जैन निवासी बरमान रोड करेली तहसील द्वारा खनिज गिट्टी के ईटीपी में अंकित मात्रा 22 घनमीटर से 11.00 घनमीटर अधिक का अवैध परिवहन (ओव्हरलोड) करते पाया गया। उक्त वाहन को जप्त कर पुलिस थाना सुआतला की अभिरक्षा में रखा गया। उक्त वाहन पर प्रकरण दर्ज कर 2 लाख 19 हजार 800 रुपये की राशि का जुर्माना प्रस्तावित किया गया है।