आगामी त्योहारों के मद्दे नजर थाना बम्होरी में हुई शांति समिति की बैठक संपन्न

आगामी त्योहारों के मद्दे नजर थाना बम्होरी में हुई शांति समिति की बैठक संपन्न
रायसेन
थाना बम्होरी
12 जून 2024

आज दिनांक को थाना बम्होरी में शांति समिति की बैठक आगामी त्योहार बकरीद ईद के उपलक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई शांति समिति की बैठक में थाना प्रभारी आर के चौधरी पुलिस स्टाफ एवं कस्बा बम्होरी तथा आसपास के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में आयोजित की गई ।
बैठक में प्रमुख रूप से वर्तमान में प्रचलित नियमानुसार कोलाहल अधिनियम में रात्रि 10:00 बजे के बाद साउंड सिस्टम डीजे आदि प्रतिबंधित
सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमों से किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट नही करना व
किरायेदारों की सूचना संबंधित थानों में देना
धार्मिक सांस्कृतिक इत्यादि कार्यक्रमों एवम आगामी त्यौहार एवं धार्मिक व किसी भी प्रकार के कार्यक्रम मिलजुलकर भाईचारे के साथ शांति एवं सौहार्द पूर्ण माहौल में संपन्न किए जाएं इत्यादि महत्वपूर्ण जानकारियां बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों को दी गई । एवं बताया गया कि नियमों के उल्लंघन होने की दशा में वैधानिक कानूनी कार्रवाई की जावेगी ।
सभी गणमान्य बंधुओ ने जारी नियमों का पालन करने एवं मिलजुल कर भाईचारे के साथ सभी त्यौहार एवं कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने में अपनी सहमति व्यक्त की थाना परिसर में हुई बैठक में हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष किशोर सोनी,मुस्लिम त्यौहार कमेटी अध्यक्ष सैय्यद शाहिद उस्ताद एवं नगर के गणमान्य नागरिक हर्षित साहू, अशीष सोनी दिलीप गुप्ता, सरपंच राजेश बघेल ,मिथलेश लोधी,विपिन रुसिया,लुकमान , एजाज़ आदि कस्बा के गणमान्य नागरिक पत्रकार बंधु सहित, सभी समुदाय के लोग बैठक में सम्मिलित हुए ।

Author

Next Post

कलेक्टर को दिया प्रथम स्मरण पत्र, जनसुनवाई में पीड़ित पति ने कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार

Wed Jun 12 , 2024
Post Views: 219 कलेक्टर को दिया प्रथम स्मरण पत्र, जनसुनवाई में पीड़ित पति ने कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई तो बच्ची सहित आत्महत्या करने में मजबूर रहूंगा नरसिंहपुर आशीष साहू जिले के गोटेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीएमओ डॉक्टर एस एस धुर्वे सहित अन्य […]

You May Like

error: Content is protected !!