ट्रूएल्ट बायोएनर्जी की सहायक कंपनी लीफिनिटी बायोएनर्जी ने केवल 5 महीनों में AG&P प्रथम को 1000 टन से अधिक कंप्रेस्ड बायोगैस सप्लाई की

ट्रूएल्ट बायोएनर्जी की सहायक कंपनी लीफिनिटी बायोएनर्जी ने केवल 5 महीनों में AG&P प्रथम को 1000 टन से अधिक कंप्रेस्ड बायोगैस सप्लाई की

दिनांक: 11 जून, 2024
ट्रूएल्ट बायोएनर्जी लिमिटेड (“ट्रूएल्ट बायोएनर्जी”) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, लीफिनिटी बायोएनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (“लीफिनिटी बायोएनर्जी”) बायोएनर्जी क्षेत्र में एक मील के पत्थर तक पहुंच गई है। जनवरी 2024 से मई 2024 की अवधि के लिए, लीफिनिटी बायोएनर्जी ने शहर के गैस वितरक, एजीपी सिटी गैस प्राइवेट लिमिटेड (“एजी एंड पी”) को 1,000 टन से अधिक कंप्रेस्ड बायोगैस (“CBG”) की सप्लाई की है। ये 5 महीने की अवधि में AG&P को सबसे अधिक CBG सप्लाई करने का रिकॉर्ड है। यह उपलब्धि सस्टेनेबल एनर्जी सॉल्यूशन्स के प्रति ट्रूएल्ट बायोएनर्जी के कमिटमेंट को रेखांकित करती है और भारत में बायोफ्यूल इंडस्ट्री में एक प्रमुख और डायवर्सिफाइड प्लेयर के रूप में इसकी स्थिति को मजबूत करती है।

CBG भारत के रिन्यूएबल पोर्टफोलियो का एक वाइटल कंपोनेंट है। कृषि अवशेषों, खाद और अन्य जैविक अवशेषों से उत्पादित, CBG जीवाश्म ईंधन का एक स्थायी विकल्प है, जो ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को काफी कम करता है और एक सर्कुलर इकोनॉमी को सपोर्ट करता है। भारत सरकार विभिन्न पहलों के माध्यम से CBG को सक्रिय रूप से बढ़ावा दे रही है, जिसमें सस्टेनेबल अल्टरनेटिव टूवर्ड्स अफोर्डेबल ट्रांसपोर्टेशन (SATAT) स्कीम भी शामिल है। इसका उद्देश्य देश में एक मजबूत CBG इकोसिस्टम स्थापित करना है।

CBG के लाभ कई गुना हैं: यह वेस्ट मैनेजमेंट में सहायता करता है, आयातित ईंधन पर निर्भरता कम करता है, और किसानों के लिए अतिरिक्त आय स्रोत प्रदान करता है। इसके अलावा, इसका उपयोग स्वच्छ खाना पकाने के ईंधन के रूप में, परिवहन में और बिजली उत्पादन के लिए किया जा सकता है, जो ऊर्जा परिदृश्य को बदलने की इसकी बहुमुखी प्रतिभा और क्षमता को प्रदर्शित करता है।

जैसे-जैसे भारत रिन्यूएबल एनर्जी लक्ष्यों की दिशा में प्रगति कर रहा है, लीफिनिटी बायोएनर्जी और ट्रूअल्ट बायोएनर्जी जैसी कंपनियां इस परिवर्तन को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। यह उपलब्धि न केवल स्वच्छ ऊर्जा स्रोत के रूप में CBG की क्षमता को हाइलाइट करती है, बल्कि भारत के लिए एक सस्टेनेबल एनर्जी फ्यूचर को प्राप्त करने में इंडस्ट्री लीडर्स और सरकारी पहलों के बीच सहयोगात्मक प्रयासों के महत्व को भी रेखांकित करती है।

इस अवसर पर बोलते हुए, ट्रूअल्ट बायोएनर्जी के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री विजयकुमार मुरुगेश निरानी ने कहा, “यह मील का पत्थर लीफिनिटी बायोएनर्जी में हमारी टीम के समर्पण और कड़ी मेहनत का एक प्रमाण है। हमें भारत के बायोएनर्जी लक्ष्यों में योगदान करने और सस्टेनेबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रदान करने में AG&P के साथ काम करने पर गर्व है। इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता हमें आगे बढ़ा रही है। “

हाल के एक डेवलपमेंट में, लीफिनिटी बायोएनर्जी ने 10 नए CBG प्लांट स्थापित करने के लिए गेल (इंडिया) लिमिटेड (“गेल”) के साथ एक नॉन-बाइंडिंग टर्म शीट में एंट्री की है। इस रणनीतिक पहल में लगभग 600 करोड़ रुपए का निवेश होगा और भारत की CBG प्रोडक्शन कैपेसिटी के एक्सपेंशन में एक बड़ा कदम है। पब्लिक सेक्टर की लीडिंग नेचुरल गैस प्रोसेसिंग और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी गेल के साथ सहयोग, देश की रिन्यूएबल एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने और स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों में ट्रांजीशन में तेजी लाने के लिए म्यूचुअल कमिटमेंट को रेखांकित करता है।

AG&P प्रथम के बारे में:
AG&P प्रथम भारतीय सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) इंडस्ट्री में लीडिंग इंटरनेशनल प्लेयर है। AG&P प्रथम के पास पेट्रोलियम और नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) द्वारा दिए गए 12 CGD लाइसेंस हैं, जो तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और राजस्थान के 37 जिलों में रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए विशेष रूप से नेचुरल गैस अवेलेबल कराते हैं। कंपनी घरों, इंडस्ट्रियल, कमर्शियल और नॉन-कमर्शियल सेक्टर को पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) सप्लाई करती है। इसके अलावा कंपनी वाहनों में यूज के लिए कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की भी सप्लाई करती है। ये CGD नेटवर्क 278,000 स्क्वायर किलोमीटर, 17,000 इंच-किलोमीटर पाइपलाइन और 1,500 से ज्यादा नए CNG स्टेशनों को कवर करेंगे। इसके अलावा AG&P प्रथम ने CGD सेक्टर में ट्रांसपोर्ट के लिए CNG और डोमेस्टिक सेगमेंट के लिए PNG में CBG (कंप्रेस्ड बायोगैस) को बढ़ाने और अपनाने की दिशा में सरकार की योजनाओं के अनुरूप कई कदम उठाए हैं।

Author

Next Post

विदिशा के पूर्व विधायक शशांक भार्गव की कैमिकल फैक्ट्री मे लगी आग

Wed Jun 12 , 2024
Post Views: 92 विदिशा ब्रेकिंग Author NewsDesk View all posts

You May Like

error: Content is protected !!