
नईम खान संपादक

पति की मौत की बाद न्याय के लिए एक साल से दर दर भटक रही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और मोहन यादव की लाडली बहना
पति की मौत के बाद महिला के साथ ड्राइवर और जेठ ने किया फ्राड पति के नाम के दोनो ट्रक धोखा धडी कर हथियाए
न्याय के लिए एक साल से थाने एसपी ऑफिस के लगा रही विधवा महिला चक्कर नही हुई कोई सुनवाई
जहा एक तरफ मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पुलिस महकमे को सख्त हिदायत दे रखी है के महिला उत्पीडन महिला अपराध महिला अत्याचार पर पुलिस सख्त से सख्त कार्यवाही करें अपराध धोखाधड़ी महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार घटनाओं पर रोक लगाए तत्काल कार्यवाही करें
लेकिन मुख्यमंत्री मोहन यादव के आदेश के पालानो की किस तरह सोहागपुर पुलिस ने धज्जियां उड़ा दी मामला होशंगाबाद जिले के थाना सुहागपुर का है जहा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सीएम मोहन यादव जी की लाडली बहना के साथ अत्याचार हो रहा है पति की एक वर्ष पहले हुई मौत के बाद उसके जेठ और ड्राइवर ने पति के नाम के दोनो ट्रक जाल सजी चार सो बीसी कर हथिया लिए हे विधवा महिला एक साल से सोहागपुर थाने में आवेदन दे दे कर न्याय की गुहार लगा रही है लेकिन थाना सुहागपुर पुलिस बेवा महिला के साथ न्याय करने के बचाए उसके साथ अभ्रद्ता कर महिला को थाने से बागा देती है एक वर्ष में महिला ने अपने ट्रक वापस दिलवाने के लिए कई आवेदन थाना सुहागपुर और एसपी कलेक्टर को दिए लेकिन कोई सुनवाई नही हुई हैं वही महिला ने फिर एक बार अपनी आप बीती मीडिया के सामने सुनाई उसने बताया मेरे साथ मेरे पति की मौत के बाद मेरे पति के दोनो ट्रक जेठ और ड्राइवर ने हथिया लिए है मुझे घर से भी मारपीट कर भागा दिया है में एक छोटे से मकान में किराए से रह रही हु मेरा एक पाच साल का बेटा हैं उसके पालन पोषण करना बोहोत मुस्किल हो रहा हे मेरे साथ अन्याय हुआ है और पुलिस प्रशासन मेरी नही सुन रहा है महिला द्वारा होशंगाबाद जाकर एक बार फिर अपनी समस्या
एडिशनल एसपी आशुतोष मिश्र को सुनाई तो तत्काल एडिशनल एसपी आशुतोष मिस ने एस डी ओ पी सोहागपुर को निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश दिए हे
अब देखना ये होगा दिए हुए आदेश कितने कारगर होंगे क्या महिला को न्याय मिलेगा क्या थाना सुहागपुर पुलिस महिला के साथ हुए अन्याय को न्याय दिला पाएगी
वही इस संबंध में सोहागपुर थाना प्रभारी कंचन सिंह से जानकारी मांगी तो थाना प्रभारी ने बताया मेने अभी कुछ समय पहले ही यहां का प्रभार संभाला है और दो दिन पहले ही मुझे एक आवेदन प्राप्त हुआ हैं में इसकी जांच करवाती हूं इसमें जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्यवाही की जाएंगी