
कलेक्टर श्री दुबे की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न
रायसेन, 11 जून 2024
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्टर श्री अरविंद दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री दुबे ने जिले में संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों तथा गतिविधियों, शासकीय अस्पतालों तथा स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाओं की उपलब्धता तथा उपचार की सुविधाओं आदि की समीक्षा करते हुए सीएमएचओ, सिविल सर्जन, बीएमओ सहित अन्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि मरीजों को त्वरित और बेहतर उपचार मिले, यह सुनिश्चित करें। उन्होंने बारिश के दृष्टिगत स्वास्थ्य संस्थाओं में पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता सहित सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री दुबे ने आरसीएच पोर्टल/अनमोल आधारित मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रमों, लक्ष्य के विरूद्ध गर्भावस्था का पंजीयन, चार एएनसी जांच, मोडरेट एनीमिया, सीवियर एनीमिया तथा पीआईएच का चिन्हांकन एवं प्रबंधन, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर/एनसीडी स्क्रीनिंग हाईपरटेंशन, डायबिटीज, परिवार कल्याण सेवाओं, कायाकल्प अभियान, एनक्यूएएस लक्ष्य, मुस्कान कार्यक्रम, मातृ-मृत्यु प्रकरण, क्षय नियंत्रण कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही मलेरिया तथा मौसमी बीमारियों की रोकथाम और प्रबंधन संबंधी गतिविधियों की भी विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री, सिविल सर्जन डॉ अनिल ओढ, जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला क्षय अधिकारी सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी, बीएमओ उपस्थित रहे।