
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से प्रदेश में चल रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत समस्त जिलों में जल संरक्षण एवं जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार हेतु किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल चलें अभियान, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में भी चर्चा कर दिशा-निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित वीसी कक्ष में भोजपुर विधायक श्री सुरेन्द्र पटवा, कलेक्टर श्री अरविंद दुबे, पुलिस अधीक्षक श्री विकास शहवाल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया सहित संबंधित अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।