
सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण में तेजी लाने के कलेक्टर श्री दुबे ने दिए निर्देश
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल बैठक सम्पन्न
रायसेन, 10 जून 2024
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा समय सीमा वाले शासकीय पत्रों तथा सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने विभागवार सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोई भी शिकायत अधिक समय तक लंबित ना रहे। शिकायत प्राप्त होते ही नियमानुसार कार्यवाही की जाए।
बैठक में कलेक्टर श्री दुबे ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल स्त्रोतों के संवर्धन तथा पुर्नजीवन हेतु किए जा रहे कार्यो की जानकारी लेते हुए कहा कि सभी ग्राम पंचायतों तथा निकायों में गतिविधियां आयोजित की जाएं। नागरिकों को भी जल स्त्रोतों के संरक्षण हेतु प्रेरित किया जाए। उन्होंने आगामी 18 जून को स्कूलों में आयोजित होने वाले प्रवेशोत्सव की तैयारियों के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में भी निर्देश दिए।
टीएल बैठक में कलेक्टर श्री दुबे द्वारा बारिश के दृष्टिगत पुल-पुलियों की मरम्मत, स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, नदियों के जल स्तर की निगरानी आदि के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने जिले में खाद्य की उपलब्धता तथा किसानों को वितरण, गेहूॅ उपार्जन के भुगतान की स्थिति, निर्माण कार्यो की प्रगति आदि की भी समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
अंकिता पाटकर को पुष्प गुच्छ भेंट कर किया सम्मानित

टीएल बैठक के दौरान कलेक्टर श्री दुबे ने मप्र राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा-2021 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली रायसेन निवासी सुश्री अंकिता पाटकर को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया तथा शुभकामनाएं दीं। कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि अंकिता पाटकर ने रायसेन का नाम रौशन किया है तथा शासकीय सेवा की तैयारी कर रहे जिले के युवाओं के लिए वह प्रेरणा स्त्रोत बनेगीं। इस अवसर पर अंकिता पाटकर ने भी अपने विचार व्यक्त किए।