
युवती को शादी का झांसा देकर तीन साल तक किया दुष्कर्म बहला फुसला कर करता रहा शोषण युवती ने थाने में की रिपोर्ट दर्ज पुलिस ने 376 सहित कई धाराओं में कैस दर्ज कर भेजा जैल

राम चरण मैथिल सुल्तानपुर

सुल्तानपुर
जिला होशंगाबाद बुदनी निवासी प्रशांत शर्मा जो पेशे से डॉक्टर है तीन से चार साल पहले बुदनी में रहने वाली युवती को पहले तो डाक्टर प्रशांत शर्मा ने अपने प्रेम जाल में एक मुस्लिम युवती को फसाया और फिर उसे बहला फुसलाकर कर अपने साथ भगा ले गया तीन वर्ष से नगर सुल्तानपुर में युवती सुल्ताना खान के साथ एक किराए के मकान में रेहकर युवती के साथ शोषण बलात्कार करता रहा और सुल्तानपुर में ही रहकर डाक्टर अपना क्लीनिक चला रहा था लड़की को शादी का झांसा देता रहा तीन से चार साल तक इसी तरह युवती को अपने साथ रखता रहा जब युवती ने उससे शादी का कहा तो युवती को छोड़ कर फरार हो गया पीड़ित युवती ने तंग आकर थाना सुल्तानपुर में जाकर अपनी आप बीती सुनाई जिसपर थाना सुल्तानपुर पुलिस ने दिनांक 13/2/24 को सुल्ताना खान पिता मुस्ताक खान निवासी बुधनी हाल निवासी सुल्तानपुर की शिकायत पर थाना सुल्तानपुर आकर रिपोर्ट की होशंगाबाद निवासी हाल निवासी सुल्तानपुर में रहने वाला प्रशांत शर्मा उसे करीब -तीन,चार वर्षों से बहला,फुसलाकर पत्नी के रूप में अपने साथ रखे हैं एवं अब शादी का झांसा देता रहा है और मेरा शोषण करता रहा है शादी से करने से इनकार कर दिया युवती ने जिसकी रिपोर्ट पर थाना सुल्तानपुर में की जिसपर पुलिस ने आरोपी प्रशांत शर्मा पर अपराध क्रमांक 34/ 24 धारा 376 आईपीसी का पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया आरोपी 6 माह से फरार पर प्रकरण के आरोपी प्रशांत शर्मा पिता अनिल शर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी बुधनी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जिसे वहा से जैल भेज दिया गया
