ग्राम पंचायत आगरा में सरपंच के पिता का अतिक्रमण

रमेश चंद्र राठौर देपालपुर

ग्राम पंचायत आगरा में सरपंच के पिता का अतिक्रमण

देपालपुर के ग्राम पंचायत आगरा में देखने में आया है की वर्तमान सरपंच मनोज छाडिया के पिता और रिश्तेदार ने आगरा में स्थित यात्री प्रतीक्षालय पर कब्जा कर रखा है और वहां सरपंच के पिता और रिश्तेदार सब्जी का ठेला लगाते हैं जिससे बस में जाने वाले यात्रियों को खड़े रहने के लिए जगह नहीं मिलती है यात्री प्रतीक्षालय होने के बाद भी लोगों को और महिलाओं को सड़क के किनारे खड़ा होना पड़ता है जिससे हादसा होने का डर और भय बना रहता है। यात्री प्रतीक्षालय पर आगे सब्जी का ठेला लगाता है और पीछे के साइड शराब पीने वालों ने अपना अड्डा बना रखा है
यात्री प्रतीक्षालय के सामने आए दीन जाम भी लगाता है। फिर भी जिम्मेदार अधिकारी मौन है सरपंच भाजपा के सत्ताधारी नेता से जुड़ा है इसलिए उसके सामने कोई कुछ नहीं बोलता है अब देखना होगा की यात्री प्रतीक्षालय से अतिक्रमण मुक्त होता है या नही

सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं और बच्चों को होती है क्योंकि यात्री प्रतीक्षालय पर खड़े होने की जगह तो होती नहीं उनको इधर-उधर खड़ा होना पड़ता है जहां उन्हें कहीं ना कहीं हादसे का डर बना रहता है

यह इंदौर देपालपुर का मुख्य मार्ग है यहां छोटे-बड़े वाहन दिन-रात गुजारते है चौराहे के दोनों साइड जगह नहीं होने के कारण किसी दिन बड़ा हादसा ना हो जाए

Author

Next Post

बीरगोदा तालाब की पाल का नवीनीकरण कार्य शुरू

Sat Jun 8 , 2024
Post Views: 166 रमेश चंद्र राठौर देपालपुर बीरगोदा तालाब की पाल का नवीनीकरण कार्य शुरू देपालपुरसमीपस्त ग्राम पंचायत बीरगोदा के युवा सरपंच सुदीप ठाकुर इन दीनों ग्राम के तालाब की पाल जोकि क्षतिग्रस्तअवस्था में हो गई थी ग्रीष्म ऋतु में ग्राम के लोग भी घूमने के लिए आते हैंबारिश के […]

You May Like

error: Content is protected !!